
www.media24media.com
छत्तीसगढ़ में एकबार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने ए कुलभूषण टोप्पो(A Kulbhushan Toppo) को रायपुर संभाग का नया कमिश्नर बनाया है। कुलभूषण टोप्पो को रायपुर कमिश्नर के साथ-साथ दुर्ग संभाग का भी एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 31 दिसंबर को ही दुर्ग कमिश्नर टीसी महावर रिटायर हुए थे।
रायपुर एम्स की दूसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
महावर के रिटायरमेंट के बाद से ही अटकलें तेज हो गई थी। यह कयास लगाए जा रहे थे कि IAS अफसरों की एक लिस्ट जारी हो सकती है।
बस्तर के कमिश्नर बने जीआर चुरेंद्र
रायपुर के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र को बस्तर का नया कमिश्नर बनाया गया है। जीआर चुरेंद्र लंबे समय से रायपुर के साथ-साथ बस्तर आयुक्त का एडिश्नल चार्ज संभाल रहे थे। उन्हें अब बस्तर संभाग कमिश्नर की जवाबदेही दी गई है।