
टेलीकॉम कंपनियां अब आपसे नंबर चालू रखने के लिए भी रिर्चार्ज की डिमांड करती हैं। हालांकि इन कंपनियों का दावा है कि इंटरनेट और मोबाइल पर बात करना पहले से सस्ता हुआ है, लेकिन ये सच नहीं है। अब आपकों अपना नंबर ऑन रखने के लिए कम से कम 45 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ता है। एयरटेल ने इन दिन 200 रुपये में अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किए हैं. आइए जानते है क्या है नए प्लान।
टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने कहा क्रिकेट को अलविदा, अपने कप्तानों का किया शुक्रिया अदा
Airtel का 129 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है। इस प्लान के तहत कुल 300 एसएमएस भी मिलेंगे। एयरटेल के इस प्लान में महज 1GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में आपको Airtel Xstream एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 25 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
Airtel का 149 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को कुल 2 जीबी डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान में भी Airtel Xstream एप और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में फ्री हेलोट्यून भी है।
Airtel का 179 रुपये वाला प्लान
इसमें आपको कुल 2 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें कुल 300 SMS भी मिलते हैं, हालांकि इस प्लान के साथ पहले इंश्योरेंस मिलता था, लेकिन अब नहीं मिल रहा।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इस एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
200 रुपये की रेंज में यह एक बेस्ट प्लान है। इसमें आपको प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है। इसमें रोज 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान के साथ भी Airtel Xstream एप और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में फ्री हेलोट्यून भी है।