प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ रहा क्राइम, मामूली विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला

रायपुर : शुक्रवार देर रात राजधानी में फिर एक युवक ने मामूली विवाद पर क्राइम (Crime in Chhattisgarh) की घटना को अंजाम दिया। राजधानी में क्राइम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज़ एक मॉड से विवाद के कारण एक नई क्राइम की घटना सामने आ रही है।
शुक्रवार देर रात राजधानी के राजा तालाब इलाके में अपने बच्चे के साथ निकले युवक को गोदफ्ता मुजरिम ने मामूली से विवाद के चलते चाकू से हमला(Crime in Chhattisgarh) कर दिया। आसपस के लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मुजरिम की तलाश में जुट गई है।
6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां राजा तालाब इलाके में रहने वाला युवक अपने बच्चे के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान रोड़ पर एक लड़के से युवक की बहस हो गई, जिसके बाद लड़के ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चाकू मारना वाला आरोपी सजायाफ्ता है।