छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का कल बलौदाबाजार-भाटापारा जिला आगमन, जाने मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का एक दिवसीय जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रवास के कार्यक्रम की समस्त तैयारी पूर्ण हो चुकी है. जिस तारतम्य में उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 10ः00 बजे जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में उनका आगमन होगा। उसके बाद सुबह 10ः30 बजे से 12ः00 बजे तक जिला पदाधिकारी एवं अपेक्षित श्रेणी की प्रथम बैठक होगी तत्पश्चात 12ः00 बजे से 1ः30 बजे तक जिला पदाधिकारी एवं अपेक्षित श्रेणी सहित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्रियों की बैठक होगी। 1ः30 बजे से 2ः15 बजे तक भोजन हेतू आरक्षित है।
सावधान! बिट्रेन के अलावा इन देशों में मिल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन
दोपहर 2ः30 बजे से 3ः00 बजे तक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जायेगी। 3ः00 बजे से 4ः00 बजे तक तृतीय बैठक जिसमें अपेक्षित श्रेणी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक होनी है। तत्पश्चात 4ः30 बजे से 6ः00 बजे तक मंडल कार्यसमिति पलारी की बैठक लेंगी। अंत में 6ः30 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक पुनः अपेक्षित श्रेणी की बैठक होगी। इस तरह छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का बलौदाबाजार जिला में एक दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम बना है। उक्त जानकारी सनम जांगड़े भाजपा जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार-भाटापारा ने दी है।