कोरोना के पाबंदियों के बीच देशवासियों ने मनाया नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति सहित सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं
कोरोना के पाबंदियों के बीच नए साल 2021 का आगाज हो चुका है। ऐसे में लोग घर से ही नए साल का स्वागत कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।

कोरोना के पाबंदियों के बीच नए साल 2021 का आगाज हो चुका है। ऐसे में लोग घर से ही नए साल का स्वागत कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर देशवासियों को नव वर्ष की (new year 2021 wishes) शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है। कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।’
राष्ट्रपति का ट्वीट
पीएम ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
‘प्रधानमंत्री मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लाने वाला हो।’
सीएम बघेल ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uike) ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई (new year 2021 wishes) और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम बघेल ने कहा है कि ‘नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए।
सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। नई सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नही होने दी। राज्य सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया गतिमान रहा।’
‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है। विगत दो वर्षो में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को नियंत्रित रखने में सफलता मिली। उद्योग और व्यापार जगत में भी अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है। छत्तीसगढ़ को इस अवधि में अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
बघेल ने छत्तीसगढ़ के पूर्वजों की परिकल्पना के अनुरूप अपनी गौरवशाली परम्परा और पहचान को कायम रखते हुए प्रदेश को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए सभी नागरिकों से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए सक्रिय सहयोग का आव्हान किया है।’ मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए मंगलकामना की है।
राज्यपाल ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने देश और प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी के मंगलमय और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा है कि ‘नया वर्ष 2021 सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धिदायक हो।

राज्यपाल ने कहा है कि वर्ष 2020 में आए राष्ट्रव्यापी कोरोना संकट से सीख लेकर हमें नये वर्ष 2021 के लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जिस तरह वर्ष 2020 में कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वैसे ही नये वर्ष 2021 में भी शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कर आवश्यक सहयोग करेंगे।’
साल 2020 में इस शहर में हुई सबसे ज्यादा पत्रकारों की हत्या, लगातार बढ़ रहा पत्रकारों पर हमला
राज्यपाल ने कहा है कि ‘राष्ट्रव्यापी कोरोना संकट के दौरान डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, नर्स, पुलिस, शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, रेडक्रास सोसायटी के वालेंटियर, एन।सी।सी। के कैडेट्स, एन।एस।एस। के स्वयंसेवकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा की है। इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं ने भी खुले दिन से कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद की है।’ राज्यपाल ने उन सभी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भी नये वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।