सीएम आज महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी से महाराष्ट्र के दो दिवसीय प्रवास (Bhupesh Baghel tour updates) पर रहेंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से विमान से निकलेंगे। 11.45 बजे साई बाबा अंतर्राष्ट्रीय विमानतल शिरडी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.20 बजे अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग कॉलेज संगमनेर हेलीपैड पहुंचेंगे।
CM ने की अहिवारा को तहसील बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री वहां से कार से12.50 बजे मालपानी लॉन संगमनेर पहुंचकर जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल कार्यक्रम के बाद 3.40 बजे हेलीकॉप्टर से शिरडी सांई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir) पहुंचकर दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे शिरडी के साईं बाबा अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से रवाना होकर 6 बजे नागपुर के डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल आएंगे। बघेल रात्रि विश्राम नागपुर में करेंगे।
सीएम का असम दौरा जल्द (Bhupesh Baghel tour updates)
सीएम भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके मद्देनजर सीएम 18 और 19 जनवरी को को असम दौरे पर रहेंगे।