रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों के दौरान अब कांग्रेस विधायक अरूण वोरा (MLA Arun Vora Covid Positive) भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। आज ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बजट सत्र में अरूण वोरा लगातार भाग भी ले रहे थे। हालांकि आज वो सदन के प्रश्नकाल में मौजूद नहीं थे। अरूण वोरा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से अरूण वोरा ((MLA Arun Vora Covid Positive)) को संक्रमण के लक्षण आ रहे थे। कोरोना का लक्षण रहने की वजह से उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज आयी है। अरूण वोरा ने ट्वीट कर कहा है कि उनके संपर्क में आये लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें और स्वंय का व परिजनों का ध्यान रखें।
कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूँ। @bhupeshbaghel@DrCharandas@ChhattisgarhCMO