सरकार के दबाव में आकर सुप्रीम कोर्ट सुना रहा फैसला!

कृषि कानून (Agricultural Law News) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप करने वाले फैसले को लेकर किसान संगठनों में जमकर नाराजगी है। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले रायपुर में लंबे समय से केंद्र के इस कानून को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। लगातार किसान संगठनों के पदाधिकारी और किसान धरना देकर क्रमिक भूख हड़ताल कर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने आज कृषि कानून (Agricultural Law News)की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया है।
रायपुर में मरे मिले 12 से 15 कबूतर, जांच के लिए भेजे सैंपल
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के कई सदस्य दिल्ली में भी आंदोलन में शामिल हुए हैं। ऐसे में आंदोलन को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाए जा रहे कमेटी को लेकर भी किसानों ने नाराजगी जताई है।
कमेटी को लेकर विश्वसनीयता नहीं (Agricultural Law News)
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य डॉ संकेत ठाकुर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी है सुप्रीम कोर्ट भी उनके ही दबाव में आकर यह फैसला सुना रहा है। ऐसे में आने वाले समय में भी बनाई जा रही कमेटी को लेकर किसी तरह की कोई विश्वसनीयता नजर नहीं आ रही है। आने वाले समय में किसान लगातार इसे लेकर आंदोलन करेंगे। जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।