वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले किसानों के खातों में डाल दी जाएगी धान खरीदी की चौथी किस्त की रकम : भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को केरल दौरे से वापस लौट आए हैं। भूपेश बघेल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर थे। सीएम भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने केरल पहुंचे थे। उनके पैतृक निवास कन्नूर जिले पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वापस लौटकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए धान खरीदी की चौथी किस्त की राशि किसानों के खाते में जल्द ही डालने की बात कही है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने धान के समर्थन मूल्य (धान खरीदी की चौथी किस्त) के अंतर की राशि किसानों के खातों में 4 किस्त में डालने के लिए पहले ही कह दिया था। चौथी किस्त इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पीएम से वैक्सीन के संबंध में करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को होने वाली बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। साथ ही कोरोना की जो वैक्सीन आने वाली है उसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
बता दें कि आज सुबह सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी के ऐतिहासिक मां भगवती मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। सीएम ने मां से छत्तीसगढ़ की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। दर्शन के बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देवी के इस मंदिर में पूजा कर मन शांत हो गया।