Horoscope 15 January 2021- आज का राशिफल, जानिए आपके काम होंगे सफल या आएंगी बाधाएं

आज 15 जनवरी (Horoscope 15 January 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है। जानिए कैसे आप अपना दिन सुधार सकते हैं।
मेष राशि (Aries today horoscope in hindi)
महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. नए अवसर प्राप्त होंगे. नई योजना भी प्रारंभ हो सकती है. सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष सफलता के योग हैं. व्यापार में आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. रोजगार में स्थिति आपके अनुकूल ही रहेगी. पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य आदि में सुधार या सुख प्राप्त होंगे. विद्या के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिलने की संभावना है. लंबित कार्य पूर्ण होंगे. नए समाचार या प्रिय आत्मीय से मिलन. सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी.
वृष राशि (Taurus today horoscope in hindi)
कल के अनुसार आज का दिन अधिक उत्तम व्यतीत होगा. आशा के अनुरूप कार्य अधिक सरलता से होते प्रतीत होंगे. राजनीति में विशेष सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाजसेवी वर्ग के लिए उपलब्धि का दिन है शासन की ओर से अनुकूल स्थितियां रहेंगी . प्रशासनिक वर्ग के लिए विशेष सफलता का सहयोग है. विद्या एवं रोजगार क्षेत्र में अच्छी सफलताएं मिलेंगी. आज के दिन का भरपूर प्रयोग लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini today horoscope in hindi)
कार्य की प्रगति मन के अनुकूल होगी. पारिवारिक सुख में बाधा रहेगी. परिचितों से सहयोग मिलेगा. मित्र अपने दिए हुए वचन को पूरा नहीं कर सकेंगे. व्यापार में सामान्य लाभ होगा. रोजगार में उल्लेखनीय बात नहीं है. कार्य की अधिकता भी हो सकती है. धन का विनियोजन संभव है. विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रयासों के परिणाम देर में ही सही परंतु आप के पक्ष में ही होंगे. पुरुष वर्ग के लिए दिन अधिक व्यवधान पूर्ण रहेगा.
विशेष-यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले. नये कार्य के संदर्भ प्रयासों के परिणाम अपेक्षा के अनुसार होना संदिग्ध है.
इन चीजों से बढ़ सकता है ब्रेन कैंसर का खतरा, न करें इनका सेवन
कर्क राशि (Cancer today horoscope in hindi)
कार्य होते होते रुक जाएंगे. यात्रा योग प्रबल है. कार्य की अधिकता से परेशानी होगी. व्यवहार की त्रुटि से अनपेक्षित स्थिति बन सकती है. समय पर भोजन आदि प्राप्त होना भी कठिन है. रोजगार एवं राजनीति में प्रत्येक कार्य सूझबूझ के बाद ही करना उचित होगा. प्रत्येक कार्य में बाधा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखना उचित होगा. यात्रा को स्थगित रखें.
विशेष-यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले. नये कार्य के संदर्भ प्रयासों के परिणाम अपेक्षा के अनुसार होना संदिग्ध है.
सिंह राशि (Leo today horoscope in hindi)
यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले. नये कार्य के संदर्भ प्रयासों के परिणाम अपेक्षा के अनुसार होना संदिग्ध है. प्रतिकूल परिस्थितियों पर आपका नियंत्रण रहेगा. विरोधी वर्ग उग्र होगा. सफलता आपको मिलेगी. उदर कष्ट संभव है. दाम्पत्य साथी से सहयोग मिलेगा. भागदौड़ रहेगी. अतिआवश्यक कार्य में ही रूचि लेना चाहिए. जनप्रतिनिधियों के लिए अच्छा दिन है. वाद विवाद में विजय प्राप्त होगी. कंसल्टेंसी या सुझाव देने के लिए उत्तम दिन नहीं है. नई योजना लंबित की जा सकती है. आर्थिक स्थिति सामान्य रूप से उत्तम रहेगी. खर्च की व्यवस्था या योजन बनेगी.
कन्या राशि (Virgo today horoscope in hindi)
कार्य समय पर पूर्ण होंगे. धन की दृष्टि से उत्तम दिन है. रुका धन या लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं. दांपत्य सुख उत्तम रहेगा. प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी. विवाद एवम् यात्रा से बचे. प्रशासनिक वर्ग के लिए उत्तम दिन है. कार्य की प्रगति से संतोष एवं प्रसन्नता प्राप्त होगी. नए कार्य प्रारंभ करने के लिए अच्छा दिन है.
तुला राशि (Libra today horoscope in hindi)
आशा के अनुरूप कार्य सफल नहीं होंगे. पारिवारिक सुख में कमी होगी. दांपत्य साथी की ओर से अनावश्यक परेशानियां पैदा की जाएंगी वाद विवाद की स्थिति से बचें. कोई अपने दिए हुए प्रॉमिस को पूरा नहीं कर सकेगा. नए कार्य या उत्तरदायित्व लेने से बचना चाहिए. रोजगार में किसी भी प्रकार की जोखिम लेना उचित नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण प्रपत्र या पत्र पर हस्ताक्षर से पहले सूक्ष्म करना भविष्य उपयोगी सिद्ध होगा. संतान पक्ष की ओर से चिंता या दायित्व बढ़ेगा.
गैंगरेप के बाद ब्यूटी क्वीन की हत्या, लोग कर रहे इंसाफ की मांग
वृश्चिक राशि (Scorpio today horoscope in hindi)
कल की तुलना में आज का दिन और भी कठिनाइयों का सिद्ध होगा है. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. मानसिक कष्ट की भी संभावना है. अहम को चोट लगेगी. आपके साथ अच्छा व्यवहार होने की संभावना कम है. वाद विवाद की स्थितियां निर्मित होंगी. मानसिक एवं शारीरिक कष्ट संभव है. यात्रा में विशेष ध्यान रखें या संभव हो तो स्थगित रखें. नई विचार या योजना की पहल ना करना ही अच्छा सिद्ध होगा. राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में कष्ट की संभावनाएं हैं.
धनु राशि (Sagittarius today horoscope in hindi)
कार्य के लिए किए गए प्रयास से प्रसिद्धि मिलेगी. आप के निर्णय सराहे जाएंगे. भाइयों या नौकरों यह अथवा कनिष्ठ वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. आराम की स्थिति बनेगी. मनोबल अच्छा रहेगा. विजय और पराक्रम आपके साथ रहेंगे. कार्य पूर्ण होंगे. भाग्य साथ देगा. आज का काम आज ही निपटाना उचित होगा. राजनीतिक दृष्टि से उत्तम दिन है. जनप्रतिनिधियों को विशेष सफलता मिलेगी.
मकर राशि (Capricon today horoscope in hindi)
खर्च की योजना बनेगी। धन का निवेश होगा. मार्केटिंग शॉपिंग की सूची बनेगी. भागदौड़ या कार्य के अधिकता कल से कम रहेगी. परिवार का दायित्व बढ़ेगा या परिवार के कार्यों में अधिक समय देना होगा. परिवार के सदस्यों की ओर से चिंता में कमी की स्थिति रहेगी. बाद में विबाद में ना पड़े. संतान एवं परिवार के सदस्य आलोचना या टीका टिप्पणी भी कर सकते हैं. रोजगार में अधिकारी वर्ग की अप्रसन्नता भी सामने आ सकती है. राजनीति एवं जनप्रतिनिधियों के लिए सफल दिन नहीं है.
कुंभ राशि (Aquarius today horoscope in hindi)
कल की तुलना में आज का दिन और भी अच्छा व्यतीत होगा. महत्वपूर्ण समाचार प्रसन्नता वर्धक रहेंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. व्यापारिक लाभ होगा. रोजगार में उच्च अधिकारी प्रशंसा करेंगे. कनिष्ठ वर्ग पूर्ण सहयोग करेगा. कार्य की योजना बनाकर उसको निपटाना अच्छा रहेगा. सफलता के अवसर अधिक है. नए अनुबंध या नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. विद्या के क्षेत्र में श्रेष्ठ सफलता के सुयोग हैं.
मीन राशि (Pisces today horoscope in hindi)
कल की तुलना में आज का दिन और भी विघ्न बाधा का रहेगा. दिन गतिरोध पूर्ण, परेशानी का सिद्ध हो सकता है. कार्यों की प्रगति रुक जाएगी. अपेक्षा के अनुकूल की कोई भी कार्य होना कठिन प्रतीत होता है. यात्रा सुझाव मार्केटिंग शॉपिंग आदि नहीं करना उचित नहीं होगा. वाद विवाद से बचें. ऐसी स्थितियां उत्पन्न होंगी जिन पर जिन पर आप नियंत्रण नहीं कर सकेंगे. किसी प्रकार के नए काम या उत्तरदायित्व नहीं लेना चाहिए. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यापारिक लाभ सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दें. स्वास्थ्य या नेत्र के कारण कष्ट भी संभव है. मित्रों परिचितों के कारण कार्य में रूकावट या विलंब होगा. समय का भरपूर उपयोग करना भविष्य की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध होगा.
विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स |
शुक्रग्रह हेतु – अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय–
शुक्र गायत्री मंत्र–
ओम भृगुजाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि
तन्नो शुक्रः प्रचोदयात् ।|आपो ज्योति रस अमृतम |परो रजसे सावादोंम |
पौराणिक मंत्र -ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः ॥
जैन मंत्र–
श्री सुविधिनाथ भगवान या श्री पुष्पदंत भगवान ।
ॐ ह्रीं शुक्र ग्रहारिष्ट निवारक-श्री पुष्पदन्त नाथ जिनेन्द्राय नम:
सर्व शांतिं कुरु कुरु स्वाहा। |
मम (अपना नाम) दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा।
बाधा मुक्ति के लिए दान- चावल ,चांदी मिश्री ,सफेद पुष्प,
1-दही ,सफेद वस्त्र, सफेद चंदन, सुगंधित द्रव्य दान करे | |
2-दान किसे दे – सफ़ेद गाय कन्या या देवी मंदिर मे दान करे ||
3-दिन के दोष निराकरण के लिए घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं–
कच्चा दूध ,जौ barley |
*यदि जन्म कुंडली मे शुक्र अच्छा हो उनको दही अवश्य उपयोग करना चाहिए |
*नक्षत्र के दोष की शांति के लिए उपाय-
. धनिष्ठा मंत्र वेद मंत्र
ॐ वसो:पवित्रम असि शतधारंवसो: पवित्रम असि सहत्रधारम ।
देवस्त्वा सविता पुनातु वसो: पवित्रेण शतधारेण सुप्वाकामधुक्ष:।
नक्षत्र देवता मंत्र:- ॐ वसुभ्यो नमःl
पौराणिक मंत्र
श्राविष्ठा देवतांम वंदे वसुन्वरधर आश्रिताम् l
शंख चक्रांम अकितरां किरीटांम अकित मस्तकाम् ll
नक्षत्र मंत्र:- ॐ धनिष्ठायै नमःl
सूर्य दोष से सुरक्षा-19 जनवरी तक –
*यदि आपका जन्म 11-19 जनवरी के मध्य हुआ हो|या कुंडलीमें सूर्य अशुभ हो या सूर्य दशा अन्तर्दशा हो या आप प्रशासनिक पद पर हो तो अवश्य निम्न उपाय करिए-
उष – (इष्ट देवी -देव को अर्पित करे- पुष्प ;दान‘करे – भोजन सामग्री; नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं – मूंग /खीर; मंत्र पढ़े -ॐ अद्भ्यो नमः ;मन्त्र प्रभाव –सर्व इच्छा पूर्ति:
********************************************************
आप जानिए-
भाग्यशाली- जाब,करियर,व्यापार ,कंपनी,शिक्षा केंद्र,शहर,रंग,नाम व्यक्ति,?
Yours Lucky ? Career, Business ,Day, Colours, Direction, Gems, Names
विशेषज्ञता 1-∙जन्म कुंडली निर्माण -28 कुंडली चक्र एवं 42 दशाओं मे लागू होने वाली
दशाओं की गणना सहित |
(कुंडली में कष्ट ,रोग,भाग्य आदि के इए अलग अलग दशाएं लागु होती हैं |
ज्योतिषियों का अधिकांश केवल विशोत्तरी दशा ही प्रयोग करता है ,
जबकि शारीरिक कष्ट,रोग,चोट की दशाएँ दूसरी निर्धारित हैं |)
-*कुंडली मिलान 06पृष्ठों मे –(05नाड़ी नारद ज्योतिष+नवमांश नक्षत्र से )
(केवल जन्म नक्षत्र से सदी पुरानी,36गुण वाली विधि से मिलान नहीं )
विश्व मे और कहीं नहीं-नवमांश आधार एवं कुंडली के 9 ग्रहो एवं नक्षत्र चरण से मिलान |
3-मुहूर्त |
(9424446706)