पापा धोनी के साथ जल्द एड में नजर आएंगी जीवा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी अभी सिर्फ पांच साल की हैं। जीवा ने अभी से ही कमर्शल विज्ञापन की शूटिंग की शुरुआत कर दी है। जीवा अब एक विज्ञापन में पापा के साथ नजर आएंगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने रद्द किया भारत दौरा
पिता-बेटी की यह जोड़ी ने एक बिस्किट कंपनी के प्रमोशन के लिए शूट किए गए विज्ञापन में दिखाई देगी। कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी और जीवा की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘देखो, खेल के लिए मैदान में किसने एंट्री की है। 2021 में थोड़ी मस्ती के लिए… के साथ जुड़े रहिए।’
विज्ञापन धोनी की कमाई का बड़ा हिस्सा
इसके साथ ही कंपनी ने एमएस धोनी और जीवा को इंस्टाग्राम पर टैग भी किया है। बता दें कि पिछले साल 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन के माध्यम से आता है। वह अभी भी एक दर्जन से ज्यादा ब्रैंड के लिए प्रमोशन करते हैं। उन्होंने अपनी अगली डील जीवा के साथ साइन की है।