
प्रख्यात टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन के करोड़पति बनेंगी छवि कुमार? सस्पेंस बरकरार है। उत्तर प्रदेश की अंग्रेजी शिक्षक छवि कुमार (Chavi kumar in KBC 12)”जान हथेली पर रखना” मुहावरा का उत्तर देकर आज हॉट शीट पर आई। वह एयरफोर्स की विंग कमांडर की पत्नी हैं। आठ सवालों का फटाफट जवाब देते हुए बिना लाइफ लाइन का उपयोग किए वह 80 हजार रुपये जीतीं। 1.60 लाख के सवाल पर वह अटक गईं। तब अपनी देवरानी सुप्रिया से वीडियो कॉल लाइफलाइन से जुड़ीं। वह भी सही जवाब नहीं दे पायीं। तब 50:50 लाइफलाइन का उपयोग कर राजभत्ते को समाप्त करने संबंधी सवाल का जवाब दी। दसवें प्रश्न 3.20 लाख रुपये के सवाल के लिए उन्हें एकबार फिर लाइफलाइन लेना पड़ा। 6.40 लाख के सवाल पर आस्क द एक्सपर्ट की मदद से जीतीं।
अंदाजा में जीतीं 12.50 लाख
खेल जगत से जुड़ी एक सवाल का जवाब अंदाजे से देकर छवि (Chavi kumar in KBC 12) 12.50 लाख रुपए जीतीं। तब तक सभी लाइफलाइन वह उपयोग कर चुकी थीं। उनके माथे पर पसीना आना स्वाभाविक था। फिर भी वह हिम्मत नहीं हारी और खेल जारी रखा। तेरहवाँ सवाल 25 लाख रुपये के लिए ‘वन मैन बाउंड्री फोर्स’ से संबंधित पूछा गया। 1947 के साम्प्रदायिक दंगे के संबंध में इस सवाल पर छवि कुमार बहुत समय तक तर्क वितर्क करती रही। अंततः उन्होंने लार्ड माउंटबेटन द्वारा गांधी जी को लिखे गए पत्र पर सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीतीं।
आज का खेल यहीं पर समाप्त हो गया।
अमिताभ बच्चन ने कहा-मन के हारे हार है। मन के जीते जीत….
News Updated…