रिश्वतखोरी की शिकायत करना भृत्य को पड़ा भारी, गोठान पर लगा दी नाइट ड्युटी

रायपुर। नगर निगम के जोन 1 में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक भृत्य को कार्यालय में चल रही रिश्वतखोरी का विरोध करने की सजा देते हुए रात्रीकालीन गोठान ड्युटी पर लगा दिया गया है। कर्मचारी ने एक वीडियो वयरल करके न्याय की गुहार महापौर से लगाई है।
दरअसल मामला नगर निगम जोन क्रमांक 01 का है। मंगलवार को प्रार्थी भृत्य डोमन यादव जोन कमिश्नर के कमरे में जाकर शिकात करता है कि जोन के राजस्व अधिकारी नामांतरण के नाम पर लोगों से रिश्वत मांगते हैं।
रायपुर एम्स की दूसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मामले में जोन कमिश्नर ने आरोपी अधिकारी पर तो काई कार्रवाही नहीं की लेकिन शिकायतकर्ता को रात्रीकालीन गोठान ड्युटी पर लगा दिया। जिससे कार्यालय में रिश्वतखोरी के खेल में कोई दिक्कत न हो। भृत्य की शिकायत पर जोन कमिश्नर ने आनोखा जवाब दिया कहते हुए कहा रिश्वतखोरी हो रही है, तो तुझे क्या तकलीफ है।
इस पूरे घटना क्रम का पीडि़त ने वीडियो बना कर महापौर और नगर निगम आयुक्त से शिकायत की है। हालांकि अब तक जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाही नहीं की गई। मामले में जोन १ के कमिश्न से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने वीडियो देखने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया।