आज छत्तीसगढ़ पहुचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप(Corona Vaccine Distribution news ) आज पहुंच जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर ढाई बजे तक वैक्सीन की पहली खेप आने की संभावना है। यह खेप कार्गो प्लेन से आएगी, इसे डीकेएस के पीछे स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा। शाम सब सेंटर्स के लिए वैक्सीन भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहली खेप में आए वैक्सीन को सरगुजा, बिलासपुर समेत 4 सब सेंटर में भेजा जाएगा।
जनता से पहले केंद्रीय मंत्रियों को लगे कोरोना वैक्सीन : CM बघेल
पीएम मोदी के साथ सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस विषय में जानकारी दी थी। टीएस सिंहदेव ने कहा था कि 13 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंच जाएगी। उसमें वैक्सीन की कितनी डोज होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है।
रजिस्टर्ड लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन (Corona Vaccine Distribution news )
पहले चरण का वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में 1349 बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा, एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की गई है। जिनका कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है सिर्फ उन्हें ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।